प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखा,हुए प्रभावित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सोमवार 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर ‘विकसित भारत 2047’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्राध्यापक और विश्वविद्यालय भारत को तेज़ गति से एक विकसित देश बनाने के तरीके खोजने पर विचार करें।

- Advertisement -
Ad image

पीएम ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण होता है। भारत के लिए यह अमृत काल चल रहा है और देश एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है। इस अमृत काल के प्रत्येक क्षण का उपयोग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज हर संस्था, हर व्यक्ति को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि हर प्रयास और कार्य विकसित भारत के लिए होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “विकसित भारत 2047 युवाओं की आवाज” लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कुलपतियों और देश भर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में संस्थानों के प्रमुख व सदस्यों को संबोधित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्यक्रम के लाइव संबोधन को सुनने के लिए अभियंत्रण महाविद्यालय के मुख्य सभागार में व्यवस्था की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी व विभिन्न संकाय के सदस्यों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री के संवाद को सुनकर विद्यार्थियों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

जिससे माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। विश्वविद्यालय में लाइव प्रसारण के आयोजन पर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ प्रशांत मनी, आईआईसीसी के कन्वेनर डॉ कुमारी सरिता ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यार्थियों से विकसित भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page