सुप्रसिद्ध लोक गायक टिंकू टाइगर को पितृ शोक,जिले के समाजसेवियों ने व्यक्त किया शोक संदेश

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के भोजपुरी के चर्चित राज्य स्तरीय लोक गायक टिंकू टाइगर के पिता कमलेश्वर राय अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार की सुबह दस बजे उन्होंने जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। वे 70 वर्ष के थे।

- Advertisement -
Ad image

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। कमलेश्वर राय पौथू थाना क्षेत्र के वैदाही गांव के रहने वाले थे।उनके असामयिक निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सबों का रो रोकर हाल बेहाल है। वे पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए वर्ष 2015 में औरंगाबाद से ही सेवा ली और दानी बिगहा स्थित एक किराए के मकान में परिवार के सदस्यों के साथ रहते थे।

अपने पीछे वे दो पुत्र एवं दो पुत्रियों के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। स्व. राय के छोटे पुत्र एवं प्रसिद्ध लोक गायक टिंकू टाइगर ने बताया कि पिताजी को ब्रेन हेमरेज हो गया था और उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उनके निधन के बाद मातमपुर्सी के लिए उनके आवास पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक तबके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सबों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों में नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, शिक्षक नेता अशोक कुमार पांडेय सहित शहर के कई गणमान्य शामिल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page