औरंगाबाद सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग का साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।बैठक में यूनिसेफ, डबलू एच ओ ,पिरामल संस्था द्वारा साप्ताहिक रिपोर्ट पेश की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी औरंगाबाद डॉ किशोर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।इस बार साप्ताहिक बैठक में पथ प्रदर्शक स्वयं सेवी संस्था,औरंगाबाद के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह को भी शामिल किया गया। रक्तसेवा के साथ साथ बमेंद्र पिछले पंद्रह वर्षों से स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय हैं।पिछले दिनों पथ प्रदर्शक ने बारुण प्रखण्ड के जनकोप पंचायत को
स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।बमेंद्र ने बताया की मेरी पहली प्राथमिकता होगी सुरक्षित प्रसव कराने की।आए दिन गर्भवती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता देखने को मिलती है क्योंकि सही खान पान और आवश्यक दवाओं से वंचित रहती हैं महिलाएं। जनकोप पंचायत अंतर्गत तेरह गांव है। बमेंद्र ने जानकारी दी कि सबसे पहले पंचायत
के गर्भवती महिलाओं का सर्वे शुरू किया जायेगा और उनके घर पर ही संस्था द्वारा शुगर, बीपी एवं हिमोग्लोबिन जांच कराया जायेगा।रिपोर्ट के अनुसार प्रसव होने तक उनपर निगरानी रखी जाएगी एवम समुचित इलाज एवम दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद के डीपीएम ने भी बमेंद्र के इस अभियान की काफी सराहना करते हुए सहयोग की बात कही।