टंडवा में पुनपुन महोत्सव- 2024 कार्यक्रम का मंत्री संतोष कुमार सुमन नें किया उद्घाटन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में बुधवार कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में माननीय मंत्री, सूचना एवं प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रंबधन विभाग, बिहार सरकार सह-प्रभारी मंत्री औरंगाबाद, श्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा सूर्य मंदिर प्रांगण तट टंडवा में पुनपुन महोत्सव- 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों को स्कूली छात्राओं द्वारा चंदन का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया।

समारोह का उद्धाटन सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

तत्पश्चात प्रभारी मंत्री, विधायक कुटुंबा श्री राजेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुटुंबा श्री ललन राम एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया । विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया।

जिले के पदाधिकारीयों द्वारा प्रभारी मंत्री एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को पौधा, मेमेंटों एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्कूलों का छात्र एवं छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिता कार्यक्रम कराया गया।

इसके अतिरिक्त स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुनपुन महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विधायक कुटुंबा श्री राजेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुटुंबा श्री ललन राम, अपर समाहर्त्ता श्री ललित भूषण रंजन, पुलिस उपाधीक्षक सदर, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी एवं श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, जिला

कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर, जिला परिषद सदस्य श्री हरिराम, मुखिया श्री राम प्रसाद राम अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page