कमार रंजीत
गोह|लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर देवकुंड में भूमिरक्षणम फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि मठाधीश कन्हैयानंद पुरी, दाउदगर एसडीएम प्रियव्रत रंजन, दाउदगर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, दरोगा छविशंकर सिंह, दंडाधिकारी राजू कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार व संचालन पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने भूमि रक्षणम फाउंडेशन के टीम को बधाई देते हुए कहा कि मानव सेवा और समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अतिथियों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सक डॉ कवेंद्र कुमार, डॉ संजय मिश्रा, डॉ राजीव रंजन, डॉ पन्नालाल सिंह, डॉ पप्पू कुमार, डॉ मदन यादव सहित सभी को बधाई दिया। उद्घाटन के बाद अतिथियों द्वारा दवा वितरण कर शिविर प्रारंभ किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 103 लोगो की जांच कर दवा दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि पहले दिन काफी मरीज मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप एवं वजन बढ़ने के मिले जिन्हें उचित सलाह भी दी गई। इस मौके पर शिक्षक राकेश रंजन, दीपू यादव, ई. सुधीर यादव, शिक्षक जयराम शर्मा, श्रीकांत चंद्रवंशी, समाजसेवी मनोज शर्मा, चंदन कुमार, अभाविप छात्र नेता गौरव मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।