औरंगाबाद।पिछले कई वर्षों से जल संकट की समस्या झेल रहे औरंगाबाद, सासाराम और डेहरी ऑन सोन के लोगों को तीस माह के इंतजार के बाद शुद्ध पानी मिल जाएगा। क्योंकि इसके लिए बारुण के एनिकट में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में जल की संकट गहरा गई थी। इस संकट में यदि कोई जूझ रहा था तो वह था मगध प्रमंडल का औरंगाबाद और शाहबाद के सासाराम तथा डिहरी ऑन सोन। जल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत माह में इंद्रपुरी में इंद्रपुरी बराज से जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के कुछ दिनों बाद इसके निर्माण का डीपीआर बनाकर कम की जिम्मेवारी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जलापूर्ति योजना का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया। कार्य के आरम्भ होने से तीनों जिलों के लोगों में खुशी का माहौल है।