पुलिस ने सभी क़ो न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में किया समर्पित।
औरंगाबाद।पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने ट्रैक्टर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में समर्पित किया है। इस संबंध में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो अमानुल्लाह खां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम को सूचना प्राप्त हुई कि 16 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव से ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है। इसी दौरान एसपी को यह भी जानकारी मिली कि ट्रैक्टर की चोरी गुलाबी पासवान के गिरोह द्वारा की गई है और वह अपने गांव आया हुआ है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, आसूचना इकाई के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राम इकबाल यादव प्रभारी एवं जिला आसूचना इकाई के अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मदनपुर के बारा गांव में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाबी पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपने बयान में स्वीकार किया गया कि वह अपने सहयोगी संजीत राम एवं अन्य दो अपराधकर्मियों के साथ मिलकर ग्राम हेतमपुर से ट्रैक्टर चोरी कर गया जिले के बाराचट्टी थाना के कमलेश यादव के माध्यम से उक्त चोरी के ट्रैक्टर को 60 हजार में विकास यादव को बेच दिया गया।
टीम के द्वारा बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरवईया गांव के कमल देव यादव एवं गया जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के रेवदा गांव के विकास यादव को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त ट्रैक्टर को उनके द्वारा धनगाई थाना क्षेत्र के पतलुका निवासी नीतीश यादव एवं उमेश यादव को बेचा गया है। गठित टीम द्वारा पतलुका गांव से नीतीश यादव एवं उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया गया कि उक्त चोरी के ट्रैक्टर को छुपाने की नीयत से उनके द्वारा चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के नीतीश यादव के बहनोई कौलेश्वर यादव के पास रखा गया है।तत्पश्चात गठित टीम द्वारा कौलेश्वर यादव के घर के सामने से ट्रैक्टर को विधिवत जप्त किया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोर गिरोह के श्रृंखला को तोड़ते हुए चोरी करने वाले, बिक्री करवाने वाले और उसे छिपाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा इस कांड में शेष बचे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने चोरी गए स्वराज ट्रैक्टर को बरामद किया है तथा छह मोबाइल को जप्त किया है।