औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में औरंगाबाद की पुलिस ने सोमवार की शाम तक शहर के बाईपास ओवरब्रिज के साथ साथ अन्य स्थलों पर जांच के दौरान 70 वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में 59,500 रुपए की वसूली की है।
एसपी के हवाले से पुलिस मीडिया ग्रुप में सोमवार को डाले गए विज्ञप्ति के अनुसार बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के जांच के दौरान 19 वाहनो की जांचकर वाहन चालकों से 19,000 रूपये, नो पार्किंग जोन में लगे 5 वाहनों की जांच में चालकों से 2,500 रुपए,
ट्रिपल राइडिंग में 8 वाहनों के चालकों से 8,000 रुपए, बिना चालक अनुज्ञप्ति के एक वाहन चालक से 5,000 रुपए तथा अन्य यातायात उलंघन मामले में 37 वाहनों के चालकों से 25,000 रुपए जुर्माने की वसूली की गई।