औरंगाबाद।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।
जिला पदाधिकारी महोदय के निदेशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
मंगलवार को ओबरा एसी के बूथ नं. 345, 346, 349, 150, 151, 152, 153, 154, 155, 156, 157, 267 में घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। “1जून…हम हैं तैयार” का नारा दिया गया।
इसी प्रकार गोह एसी में भी लो वीटीआर के बूथ जैसे बूथ नं. 17, 10, 169, 53, 54, 101, 202, 196 में भी जीविका दीदियां, आंगनवाड़ी सेविकाएं द्वार घर-घर अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज नबीनगर एसी-221 में बूथवाइज टीमों ने घर-घर घूमकर लोगो को जागरूक किया। बूथ संख्या 278, 279, 15, 51, 52, 221, 229, 312 म टीमों द्वारा दौरा किया गया।विधान सभा क्षेत्र 221 नवीनगर के अंतर्गत बारून प्रखण्ड के उज्ज्वल जीविका महिला ग्राम संघठन में लोक सभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया जिसमें CC संजय कुमार , CF सबिता देवी ,BK कंचन कुमारी CM पूनम कुमारी , प्रतिमा कुमारी एवं सदस्य दीदी उपस्थिती रही।