औरंगाबाद। जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रफीगंज के कनीय विद्युत अभियंता (शहरी) मारुतिनंदन प्रियदर्शी द्वारा शहर में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान के क्रम में बाबूगंज निवासी सुनीता देवी पति रामेश्वर चौधरी, देवशरण चौधरी एवम इमादपुर निवासी किशोरी मिस्त्री को विभिन्न प्रकार से विद्युत चोरी करते पकड़ा।जिनके विरुद्ध क्रमशः 18732,12873 एवम 20,683 रुपये का फाइन करते हुए प्राथमिकी कराया गया।अभियान में सारिणी पुरुष दीपक कुमार, मानव बल सुभाष कुमार शामिल रहे।