विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

 बैंकिंग में हिंदी उपयोग जन कल्याण के लिए आवश्यक क्षेत्रीय प्रबंधक,कृष्णानंद अमिताभ

- Advertisement -
Ad image

                           राजेश मिश्रा

औरंगाबाद।जिले में बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभागार में हिंदी विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ ने सभी बैंक कर्मी सदस्यों को राजभाषा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय औरंगाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णा अमिताभ ने किया।जिसमें कार्यक्रम मानव संसाधन) श्रीमती भावना ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया उक्त अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ ने अपने संबोधन में हिंदी की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर सभी से अपील किया कि वह अपने अधिकांश कार्य हिंदी में ही करें।

उन्होंने विश्व हिंदी दिवस के आयोजन के उद्देश्य को सभी को अवगत कराया एवं बैंकिंग में हिंदी को जन कल्याण के लिए नितांत आवश्यक बताया उन्होंने सभी बैंक कर्मी एवं सदस्यों से अपील किया की केवल अपना अधिकांश दैनिक कार्य हिंदी में करें ऐसा करना हमारे बैंक एवं ग्राहक दोनों के लिए लाभकारी है।

प्रशासनिक कार्यालय गया से पधारे मुख्य प्रबंधक ( राजभाषा) विनय कुमार सिंह नें संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे सभी ग्राहक मूलतः हिंदी भाषी हैं अतः हमारे लिए हिंदी के बिना व्यवसाय की कल्पना नहीं की जा सकती है कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी ऑडियो वीडियो संदेश को प्रदर्शित किया गया उक्त अवसर पर सहायक महाप्रबंधक आलोक नें बैंक के आंतरिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति के बारे में प्रकाश डाला।

इस अवसर पर औरंगाबाद, जहानाबाद, दाउदनगर एवं अरवल एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सहित सैकड़ो स्टाफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य में जुड़े रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक मानव संसाधन भावना ने किया

Share this Article

You cannot copy content of this page