विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा की तैयारी से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक आयोजित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

सभी प्रखंडों में विशेष रूप से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर पखवाड़ा की तैयारी से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक आहूत की गई।बैठक में आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाने को लेकर विभिन्न विभागों के साथ रणनीति तैयार की गयी।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर शुरू हो रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर जिले की सभी प्रखंडों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा से पूर्व सभी प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके लिए जिले की सभी प्रखंडों में सारथी रथ भेजे जाएंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर सास-बहू व बेटी सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को स्थाई व अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसमें आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर दंपति को परिवार नियोजन से संबंधित प्रक्रिया को अपनाने निरोध, कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोलियों एवं एमपीए अंतरा इंजेक्शन के बारे में प्रचार प्रसार कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर विशेष रणनीति बनाने का निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन, सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीसीएम, बीएचएम सहित अन्य मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page