विवेकानंद मिशन स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र हर्ष यूपीएससी की परीक्षा में 376 वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय से लेकर जिला तक का नाम किया रौशन

2 Min Read
- विज्ञापन-

हाथ से हाथों को हमने थाम कर आगे बढ़ने के किए वादे कभी।मंदिरों, दरगाह, पीपल सब जगह जा के हमने बाधें थे धागे कभी।।

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। विवेकानंद मिशन स्कूधल का पूर्ववर्ती छात्र हर्ष यू.पी.एस.सी की परीक्षा में 376 रैंक प्राप्ते कर विद्यालय से लेकर जिला तक का नाम रौशन किया है । हर्ष पथरौर निवासी मोहन कुमार के पुत्र हैं । इनकी माता का नाम प्रतिभा कुमारी है । उसके सफलता पर विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ शम्भू शरण सिंह ने हर्ष के माता-पिता को बधाई दी।

प्रार्थना सभा में हर्ष को विविकानंद ब्रिगेड के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ प्रार्थना मंच पर ससम्मान लाया गया। निदेशक डॉ शम्भू् शरण सिंह, मैनेजर सुनील कुमार सिंह, प्राचार्या कुमारी प्रिया आलोक ने आइपीएस हर्ष को शॅाल, गुलदस्ता तथा स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा दे कर सम्मानित किया ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निदेशक डॉ सिंह ने अपने सम्बोथधन में कहा कि हर्ष ने यह सफलता प्राप्त कर विवेकानंद परिवार में एक नई स्वनर्णिम कड़ी जोड़कर प्रेरणा की लम्बी लकीर खींच दी है। विद्यार्थियों के लिए यह सफलता नई ऊर्जा का संचार करेगी ।

हर्ष ने भी बच्चोंं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करते समय बच्चों में अनुशासन का पालन आवश्यक होता है। दूसरी ओर शिक्षकों के बताए मार्ग का अनुपालन बहुत जरूरी है ।

शिक्षकों का सम्मान, माता-पिता के प्रति आदर, घर में सदाचार की भावना, शिक्षा के प्रति सजग तथा कर्तव्य के प्रति ईमानदारी भविष्य को गतिमान बनाती है।

छात्राओं ने पुष्पज वर्षा से हर्ष की अगुआनी की। रिचा रश्मि ने हर्ष की सफलता का गुणगान कर सभी अभ्याजगतों को मंच पर आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page