मतदाताओं को हर हाल में जागरूक कर मतदान प्रतिशत में करें बढ़ोतरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी 

5 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र की तैयारी एवं मतगणना से संबंधित तैयारी पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी

- Advertisement -
Ad image

सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग,

शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, सीपीएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग तथा जिला निर्वाचन कोषांग, मतगणना कोषांग एवं अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारीयों से कार्यों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कि निर्देश दिया गया बताया गया कि अपने अपने कोषांग में आवश्यकता अनुसार कर्मियों को सूची भेजेंगे जिन्हें जोड़ना या निकलना हो उसकी सूची कल तक भेज देंगे सोमवार को कोषांग के लिए एक साथ आदेश निकलेगा।

स्वीप कोषांग के क्रम में समीक्षा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया कि वोटर को हर हाल में जागरूक कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करना है। इसके लिए बुथ स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है। जिसे मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है। टीम घर-घर जाकर मतदाता को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

प्रत्येक बूथ स्तर पर टोला सेवक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता जीविका दीदी चार लोग टीम में शामिल रहेंगे जो मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक करने का प्रयास करेंगे। आवास सहायक, किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को दो बूथ पर मिलकर एक टीम मैनेजर के रूप में कार्य करेंगे।

इसके अतिरिक्त बूथ लेवल से ऊपर टीम में शामिल पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी वह 10 बूथ पर एक टीम में शामिल रहेंगे। जो बूथ लेवल पर टीमों के द्वारा कार्यों की समीक्षा करेंगे। मतदान के दिन टीम में शामिल लोग 2:00 बजे के बाद घूम घूम कर मतदाताओं को घर से निकाल कर बूथ तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 58 बूथ ऐसे हैं जहां पिछले बार 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि उन सभी बूथों पर जिला स्तरीय अधिकारी घर घर जाकर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरुक करेंगे।

वाहन कोषांग में बसों और पिकअप को पार्किंग करने को लेकर गहन मंथन किया गया कि एक साथ लगभग 500 गाड़ीयों शहर में आने पर जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इनकी पार्किंग की व्यवस्था कहां किया जाए एवं पार्किंग स्थल पर कर्मियों का तैनात किया जाए ताकि सुविधा पूर्वक वाहन पार्किंग हो सके।

मतगणना कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 तारीख से पहले काउंटिंग की पूरी तैयारी कर लिया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मतगणना संबंधी कर्मियों का पहला ट्रेनिंग 15 मई के पहले एवं दूसरा ट्रेनिंग दो जुन के पहले हर हाल में कर दिया जाए।

इसके अतिरिक्त निदेश दिया गया कि मतगणना में शामिल मजदूर के जगह पर सरकारी कर्मी कार्यालय परिचारी को रखा जाए। जहां मतगणना होगी वहां ईवीएम नहीं छोड़ना है उसे तुरंत वेयरहाउस में जमा कर देना है।

सीपीएफ कोषांग नोडल पदाधिकारी अधिकारी को सीपीएफ कंपनी को कहां ठहराना है इसके लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त अन्य कोषांगों के भी बारी-बारी से समीक्षा किया गया और संबंधित नोडल पाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page