व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिज्ञ संघ में अपर महाधिवक्ता का किया गया भव्य स्वागत 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय में स्टेट बार काउंसिल पटना के सदस्य सह पटना हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता सुर्यदेव यादव को गुरुवार को विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने बुके और माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया।

- Advertisement -
Ad image

जिला विधिज्ञ संघ के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने गुरुवार की शाम पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि अपर महाधिवक्ता सूर्यदेव यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज के कल्याण के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।

क्योंकि वे खुद अधिवक्ता कल्याण समिति के आजीवन सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि विधि मंत्री बिहार से मिलकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम और अधिवक्ताओं की सुविधा बढ़ाने का मांग किया है। हमलोगों के ही प्रयास का प्रतिफल है कि बी.बी.जे पुस्तक फिर से शुरू हो गया है। हमें अधिवक्ता समाज के आदर्श रहे दिवंगत अधिवक्ताओं पर गर्व है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद का इतिहास अतुलनीय और सराहनीय रहा है। हम आज आप सभी के द्वारा प्राप्त स्वागत से अभिभूत ही।इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,

अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार, क्षितिज रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,सुर्दशन यादव, यमुना प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सियाराम पांडे,सतीश कुमार स्नेही, रामाशीष प्रसाद, विनय द्विवेदी, अखिलेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page