औरंगाबाद। हिट स्ट्रोक को लेकर सदर अस्पताल किए गए व्यवस्था का आज यानी मंगलवार के अपराह्न सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अनवर आलम ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी हिट स्ट्रोक के वार्डों का निरीक्षण किया।
सिविल सर्जन ने इस दौरान न सिर्फ मरीजों से बात की बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया।इसके अलावे सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी, सामान्य ओटी, परिचारिका कक्ष सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के उपरांत सिविल सर्जन ने बताया कि हिट स्ट्रोक के लिए सदर अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है और सभी व्यवस्था संतोषप्रद है।
जबकि पूरे जिले में कुल बेड 118 हैं।उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 19 जून तक पूरे जिले में 61 हीट स्ट्रोक के मरीज भर्ती किए गए जिसमें 45 मरीजों को 19 जून तक डिस्चार्ज किया जा चुका है उन्होंने कहा कि अभी तक इतने मरीजों में 14 अप्रैल से लेकर 19 जून तक तीन ही मौत हुए हैं और उनका पोस्टमार्टम कराया गया है।
सीएस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आती है उसके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। यदि मरीज की मौत हिट स्ट्रोक से हुई होगी तो मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा भी दिलाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार, हेल्थ मैनेजर हेमंत राजन आदि उपस्थित रहे।