सिविल सर्जन के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सत्येंद्र नारायण सिंह पार्क में किया योग
जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद (स्वास्थ्य विभाग) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य संस्थानों एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में सत्येंद्र नारायण सिंहा पार्क में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अनुबंधित योग प्रशिक्षिका श्रेया थापा एवं पतंजलि योगपीठ औरंगाबाद की महिला इकाई की योग प्रशिक्षिका ममता गुप्ता के द्वारा योग सत्र का विधिवत संचालन किया गया. सैंकड़ों की संख्या में शहर के गण मान्य उपस्थित होकर योग सत्र के साथ-साथ मधुमेह, वजन एवं रक्तचाप जाँच से लावान्वित हुए.
इस अवसर पर जिले के सिविल सर्जन ने नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का एक माध्यम है. नियमित रूप से योग करने से ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्यान्य लाइफस्टाइल डिजीज पर नियंत्रण संभव है. इस क्रम में उन्होंने बताया कि पूरे जिले में योग के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण के लिए अस्सी योग प्रशिक्षकों को इम्पेनल किया गया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग एवं वैलनेस गतिविधियों का क्रियान्वयन कराया जाना है जिसके लिए विभाग प्रतिबद्ध है.
नगर परिषद, पतंजलि योगपीठ, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समन्वय एवं सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि इस वर्ष “स्वयं एवं समुदाय के लिए योग” विषय के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सतत प्रयास से योग का व्यापक प्रसार हो रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक योग सत्रों के संचालन हेतु एक ओर स्थानीय संस्थाओं से अनुरोध किया वहीं नागरिकों से योग सत्रों में सतत प्रतिभागिता के लिए अनुरोध किया.
औरंगाबाद के जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रविरंजन ने विश्व स्तर पर योग की बढ़ती स्वीकार्यता के संदर्भ में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह 10वां योग दिवस है जो कि विश्व भर में मनाया जा रहा है. योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है इसका प्रसार और बढ़ती स्वीकार्यता दोनों सुखद एवं गौरवान्वित करने वाला विषय है. लंबी उम्र एवं निरोगी काया के लिए योग महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डीपीसी नागेंद्र कुमार केशरी ने किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देश के आलोक में आज सभी प्रखंड मुख्यालयों में एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर योग सत्र का संचालन कराया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी अफरोज हैदर, उपेंद्र कुमार चौबे, कुमार आनंद प्रकाश, नीलम रानी, अशोक कुमार, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, बीसीएम राजेश कुमार, पारा मेडिकल वर्कर संतोष कुमार एवं अन्य चिकित्सा एवं चिकित्सकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. साथ ही डॉ शीला वर्मा, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, प्रो. सीएस पाण्डेय, प्रो. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. कुमार बीरेंद्र, प्रो. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जन्मेजय, योग प्रशिक्षक राजू गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, कल्पना देव एवं अन्यान्य गण मान्य की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।