युवा कांग्रेस के नेतृत्व में शहर के रमेश चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना में बुधवार को सरकार की युवा, किसान एवं जनविरोधी नीति के विरोध में युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान हुए लाठी चार्ज का औरंगाबाद युवा कांग्रेस ने कड़ी भर्त्सना की है। सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में औरंगाबाद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला गया।

- Advertisement -
Ad image

यह आक्रोश मार्च समाहरणालय मुख्य द्वार समीप स्थित अनुग्रह स्मृति संस्थान से निकलकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रमेश चौक पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर क्षेत्र में विफल है और मौजूदा बजट में बिहार को ठगा गया है।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तीसरा कार्यकाल में आ गए लेकिन अभी तक युवाओं के दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार नहीं दे सके। युवा लगातार सरकार के धोखे का शिकार हो रहा है। इस शासन में ने तो युवा खुश हैं न किसान और मध्यम वर्ग महंगाई से त्रस्त है। इन्ही सभी नाकामियों को लेकर जब विधानसभा का घेराव किया गया तो सरकार बौखला गई और लाठी चार्ज किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिससे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता जख्मी हो गए। नेताओं ने कहा कि पुतला दहन के माध्यम से सरकार को यह आशा किया जा रहा है कि अब राज्य का युवा जाग गया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page