औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को युवा राजद के जिला अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृव में सरकिट हाउस औरंगाबाद में एक मिटिग रखा गया था जिसमें पवन यादव को जिला महासचिव बनाया गया रहुल यादव ने पवन यादव पर भरोसा जताया हैं
और कहां हैं कि पवन यादव को युवा राजद में आने से संगठन मजबूत होगा और आगे बढेगा और पवन यादव ने भरोसा दिलाते हुऐ कहां हैं कि मैं संगठन के लिऐ दिन-रात काम करुगां!