गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया। दिनांक 14 जनवरी 2025 मंगलवार को तपोवन महोत्सव कार्यक्रम पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया की ओर से आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव मोहरा प्रखंड के तपोवन ग्राम में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे होगा जो संध्या 4:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुति दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार जीतन राम मांझी द्वारा किया जाएगा। मंत्री उद्योग एवं पर्यटन विभाग बिहार सरकार सह गया जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में महोत्सव किया जाएगा। इस अवसर पर गरिमामयी में उपस्थित सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, मंत्री सहकारिता तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार डॉ० प्रेम कुमार, मंत्री ग्रामीण
विकास विभाग श्रवण कुमार, माननीय मंत्री सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन तथा लघु जल संसाधन विभाग संतोष कुमार सुमन, सांसद जहानाबाद डॉ० सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद औरंगाबाद अभय कुमार सिंह, विधायक टिकारी अनिल कुमार, विधायक वजीरगंज वीरेंद्र कुमार सिंह, विधायक बोधगया कुमार सर्वजीत, विधायक बेलागंज मनोरमा देवी, विधायक गुरुआ विनय कुमार, विधायक शेरघाटी मंजू अग्रवाल, विधायक अतरी अजय यादव, विधायक
इमामगंज दीपा कुमारी, विधायक बाराचट्टी ज्योति देवी, सदस्य बिहार विधान परिषद कुमार नागेंद्र, सदस्य बिहार विधान परिषद डॉ कुमुद वर्मा, सदस्य बिहार विधान परिषद जीवन कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद आफाक अहमद खान, अध्यक्ष जिला परिषद गया श्रीमती नैना कुमारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद गया शीतल प्रसाद यादव, पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र एवं आयुक्त मगध प्रमंडल की
गरिमा में उपस्थिती रहेगी। तपोवन महोत्सव पर सुविख्यात कलाकार भव्या पंडित एवं अन्य राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण दी जाएगी। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिला वासियों से अपील किया है कि आप सभी 14 जनवरी को सुबह 11:00 बजे तपोवन महोत्सव में आए और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएं।