राजेश मिश्रा
गया जिले में शुक्रवार को प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी मौनसुन 2024 में जल निकासी हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमे गया नगर निगम की ओर से श्रीमती अभिलाषा शर्मा, नगर आयुक्त द्वारा भाग लिया गया।
नगर आयुक्त द्वारा बैठक में बताया गया की गया नगर निगम द्वारा बड़े एवं मध्यम, छोटे नालियों की सफाई हेतु दो बार निविदा प्रकाशित कराया गया परंतु मात्र दो ग्रुप में ही निविदा प्राप्त हुई जिसमे आचार संहिता प्रभावी रहने के कारण सरकार के माध्यम से चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त की जा रही है।
जिन नाला नालियों में निविदा प्राप्त नहीं हुआ है, उसमे वर्षा प्रारंभ होने में समय कम रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से गया नगर निगम क्षेत्र में 18 बड़े नालों एवं वार्ड के मध्यम एवं छोटे नालियों की सफाई प्रारंभ कराई गई।
जिस नाला में जहां पर मशीन से सफाई हो सकता है वहां मशीन से सफाई कराई जा रही है। डिसिल्टिंग मशीन, अन्य मशीन से नाला एवं भूगर्भ नाला की सफाई कराई जा रही है।नाला, नालियों की सफाई का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है।
तीन जोन बनाकर उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारियों, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा लगातार अनुश्रवण/ निरीक्षण जा रहा है।
जिस जमादार द्वारा लापरवाही बरती गई है उनसे स्पष्टीकरण किया गया है।
प्रधान सचिव द्वारा क्यू. आर. टी. का गठन करने एवं फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वार्डवार रोस्टर के अनुसार फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़ काव कराया जाएगा। ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाएगा।