गया, 02 जनवरी 2025, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भी शीतलहर / ठंड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया गया है जिसे सभी आम जनता को जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अपील किया है कि इसे पूरी तरह पालन करें।
जिला पदाधिकारी ने जिले के आम लोगों को कहा कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें (विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे) स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।
• शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
• बंद कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें।
• हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।
• यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ों को पहन कर ही निकलें तथा अपने सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें।
उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मध्यरात्रि में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया है कि असहाय लोग जो बढ़ती ठंड के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं। उन्हें उनके बीच कंबल का वितरण करें साथ ही आवश्यकता अनुसार और अधिक संख्या में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध भी करवाये।
इसके अलावा सदर, शेरघाटी, टेकारी एवं नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के चौक चौराहे पर निर्धन असहाय लोगो के बीच जाकर कंबल बाट कर उनलोगों को ठंड से राहत दिलाया जा रहा है। ज़िले में हजार से ज्यादा असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया है।
कंबल वितरण के साथ साथ जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई।
डीएम ने नगर आयुक्त गया नगर निगम, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले 3 दिनों थे ज़िले के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सभी अपने क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव की पूरी व्यवस्था करवाये। डीएम ने कहा कि सभी सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी नगर निकाय के पदाधिकारी एव सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में घूम घूम कर अलाव समुचित रूप से जले, इसका जायजा लेते रहे।
*कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एव कोचिंग संस्थान एव प्री- स्कूल, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है यह निर्देश दिनांक 3 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।*