गया, 16 नवंबर 2023, छठ पर्व के अवसर पर जिला वासियो से डीएम ने अपील किया है कि अफवाहों से सचेत रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० 0631 2222253, 2222259 – अथवा डायल करें – 112
■ घाट एवं उसके आस-पास पटाखों की बिक्री एवं पटाखें जलाने पर प्रतिबंध है, पाये जाने पर सख्त कारवाई की जायेगी।
■किसी भी लावारिस वस्तु, बैग, उपकरण या संदेहजनक व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें।
■सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सुरक्षा हेतु नदी / तलाब में बैरिकेट लगाये गये है कृपया बैरिकेट एवं रस्से को पार न करें।
■घाट पर आने-जाने के क्रम में कृपया कतारबद्ध होकर चले ।
■ गहरे पानी में न जायें, खतरनाक घाटों पर ना जायें।
■ यदि आप छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर लेकर जा रहे हैं तो उनकी जेबों में ( या गले में लौकेट के तरह) घर का पता एवं अभिभावक का मोबाईल नं. अवश्य रख दें।
■ जल्दबाजी न करें एवं व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करें। आपकी जल्दीबाजी दूसरों के लिए हानिकारक हो सकती है।
■ निर्धारित मार्गों पर ही चलें। वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें। यातायात नियमों का पालन करें।
■ व्यवस्था बनायें रखने में कृपया पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिलेवासियों को छठ महापर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दिया है।