गया।74 वें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के सुअवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 10 दिसंबर 2023 (रविवार )को केंद्रीय कारागार, गया मे मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरूकता विषय पर बिहार मानवाधिकार आयोग एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में कारा के बदियो के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री, जिला पदाधिकारी द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी विधि शाखा, प्रभारी समाहरणालय, गया अमरेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, गया खुर्शीद आलम, केंद्रीय कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, मुख्य अधीक्षक एल ए डी सी मुकेश चंद्र सिन्हा, उपाधीक्षक एल ए डी सी कृष्ण कुमार पाठक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चंदन कुमार के अलावा कारा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर 80 महिला कैदी व लगभग 2000 से ज्यादा पुरुष बंदियो के बीच सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं केंद्रीय कारा, गया के अधीक्षक द्वारा मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि बंदियो के विधिक सहायता के लिए मैं हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा।
उन्होंने बंदिया से उनकी कठिनाइयां व मुश्किलों को जानने का भी प्रयास किया. तथा उनके निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन किया.