बेलागंज में जीविका कर्मियों के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

गाय,12 दिसंबर 2023, बेलागंज के गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण केंद्र में सामुदायिक संस्थाओं का सशक्तिकरण एवं सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन विषय पर जीविका परियोजना कर्मियों को कार्यशाला के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

140 परियोजना कर्मियों ने 11 दिसंबर 2023 एवं 143 परियोजना कर्मियों ने 12 दिसंबर 2023 को कार्यशाला में भाग लिया।

जीविका के राज्य वित्त प्रबंधक श्री सूर्यकान्त शर्मा एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट सहित जिला स्तरीय प्रबंधकों ने सामुदायिक निधियों के कुशल प्रबंधन हेतु वित्तीय अनुशासन कायम रखने के महत्व एवं उपायों के विषय में बताया।सभी ने सामुदायिक संस्थओं की मजबूती के लिए कार्य करने को लेकर अपने- अपने विचार रखे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्हें बताया गया कि समुदायक संगठन के सही संचालन में वित्तीय लेनदेन एवं ख़र्चों का सही लेखांकन बहुत जरूरी महत्व रखता है। इसका रिकॉर्ड इस प्रकार रखा जाये कि इसे सरलता से ट्रैक किया जा सके।

कार्यशाला में जीविका परियोजना से संबंधित कार्यों के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही सामुदायिक संस्थाओं के क्षमता निर्माण, प्रारंभिक निवेश निधि, फंड रोटेशन आदि पर चर्चा हुई।

विभिन्न प्रखंडों कार्यरत जीविका कर्मियों ने भी कार्य क्षेत्र के अपने अनुभवों को साझा करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।

 

जीविका के त्रि-स्तरीय संरचना स्वय सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संघो को कैसे बेहतर किया जाए इसके विषय में बताया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने अपने कार्य अनुभावों को साझा किया। प्रश्न-उत्तर सेशन के जबाव देते हुए उन्होंने परियोजना कर्मियों को कहा आपको सामुदायिक संगठनों की बैठकों में अधिक से अधिक भाग लेना होगा। क्षेत्र भ्रमण करते हुए जीविका दीदियों की समस्यों को समाधान करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

जीविकोपार्जन हेतु जीविका सामुदायिक संगठनों से मिलने ऋण का लाभ अंतिम पायदान पर हमारी सभी जीविका दीदियों तक पहुँचे, यह ध्यान करना होगा। वैगर पक्षपात ईमानदारी से कार्य करते हुए हमें अपने कार्य के महत्व को साबित करना होगा। ग्राम संगठन के डिमांड रजिस्टर को देखते हुए समय से रिपेमेंट हो सके इसके लिए कार्य करना होगा। हमें संस्थागत क्षमता निर्माण के साथ-साथ जीविकोपार्जन गतिविधयों को बढ़ाने के और अधिक प्रयास करने होंगे।

राज्य वित्त प्रबंधक श्री सूर्यकान्त शर्मा ने सभी परियोजना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा आपलोग अधिक से आदिक क्षेत्र भ्रमण करें। समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल संघों की बैठोंको में भाग ले। बुक्स ऑफ रिकॉर्ड की जाँच करें। पंचसूत्रा का पालन हो रहा है या नहीं, देखें। रिपेमेंट की जाँच करें। समय से उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करायें।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में गया जिला के सभी विषयगत प्रबंधकों, प्रखड परियोजना प्रबंधको, जीविकोपार्जन विशेषज्ञों, क्षेत्रीय समन्वयको एवं सामुदायिक समन्वयको ने भगा लिया। दूसरे दिन की एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य वित्त प्रबंधक श्री सूर्यकान्त शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट, प्रशिक्षण प्रबंधक श्री धमेंद्र कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त शशि शेकर, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकाश राकेश कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशसन स्वाति कश्यप, प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण राजेश कुमार, एस जे वाई नोडल अनुपम जाना, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार एवं शंभू कुमार, गौतम बुद्ध टीएलसी की प्रतिनिधि जीविका दीदियाँ एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page