भुसुंडा मैदान में आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में गुरुवार को जी.बी रोड,रमना स्थित समर्पण भवन में जदयू जिलाध्यक्ष महानगर गया श्री राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल  की अध्यक्षता में पार्टी की 53 वार्ड अध्यक्षों और सचिवों के साथ एक बैठक आहूत की गई । बैठक के दौरान आगामी 07 दिसंबर को गया के भुसुंडा मैदान में आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विस्तार से चर्चा की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक को संबोधित करते हुए श्री बरनवाल जी ने कहा कि गया शहर के 53 वार्डों से हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, साथ ही उन्होंने जदयू वार्ड अध्यक्षों और सचिवों से सम्मेलन की तैयारी में जोर-शोर से जुटने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रत्येक वार्डो तक जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

उक्त जिला सम्मेलन में माननीय मंत्री बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी जी, भगवान सिंह कुशवाहा, रीना देवी, माननीय मंत्री सुमित सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह जी के नेतृत्व में भूसंडा ग्राउंड मानपुर में होना है। जदयू महानगर गया की ओर से श्री बरनवाल जी ने गर्म जोशी के साथ बताया कि 7 दिसंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मगध प्रभारी श्री अरुण कुशवाहा जी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है। जन-जन के नेता सीएम नीतीश ने जो बिहार में विकास किया है वो अद्वितीय है। पूरे देश में आज बिहार हर क्षेत्र में अग्रणी है। श्री बरनवाल जी ने कहा कि पार्टी के आदेश पर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। बिहार की विकास योजनाओं का अनुसरण कई प्रदेश की सरकार कर रही है।

उक्त बैठक में नंदकिशोर कुशवाहा जी, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जी, नगर के प्रभारी अरमान गुड्डू जी, प्रभात रंजन, बबलू बाबा, गोपाल प्रसाद, लालजी प्रसाद, सुनील शर्मा अधिवक्ता, फिरोजा खातून, राजू कुमार, बबन चंद्रवंशी, अर्जुन राम, संजू कुमार, अनुज वर्मा, सुबोध प्रसाद बरनवाल, विश्वनाथ प्रसाद बरनवाल,

अमर दास,श्रीकांत प्रसाद,अजय सिंह, मोहम्मद शाकिर,रामबली प्रसाद बिंद, महेंद्र शर्मा, राजकुमार साह, नरेश दांगी सहित सैकड़ो जदयू के वरिष्ठ नेतागणों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page