बजट आम जनों के हित में सभी लोगों का होगा कल्याण जनता दल यू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल 

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जिला जनता दल यू के जिला महानगर अध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी ने केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पेश किए गए अंतरिम केद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट आमजनों के हित में है, इस बजट से सभी लोगो का कल्याण होगा, उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 से अब तक के किए गए कार्यों को इसमें दर्शाया गया है।

- Advertisement -
Ad image

महिला सशक्तिकरण, समाजिक उत्थान, सामाजिक न्याय, युवाओं, देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो किया गया उसे बताया गया है, इन्होने जो काम किया है उसे बजट में रखा है, जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान किया है.वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी में है, जिससे सभी को सस्ता घर मिलेगा, देश में हवाई अड्डों की संख्‍या दोगुनी होकर 149 हो गई है.वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है,

केंद्र सरकार के राज में उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है। श्री बरनवाल जी ने बताया कि वित्त मंत्री जी के द्वारा चार करोड़ जरूरतमंद लोगों को मकान मिल चुका है साथ ही दो करोड़ मकान और भी देने का वादा कियें है,अगले पांच वर्षो तक गरीबो को अनाज मुहैया निशुल्क कराई जाएगी, अब अपने किए कामों को बताते हुए यह भी कहा है कि आगे आने वाले समय में सरकार बनने पर क्या करने वाले हैं उसे भी रखा जायेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

श्री बरनवाल जी ने इस बजट का स्वागत करते हुए बजट में आमजनों का खयाल रखने हेतु अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी गुप्ता,गोपाल जी, राजकुमार शर्मा, अमरनाथ धोकरी, कलेंद्र कुमार अधिवक्ता, मिनता देवी, प्रभात राउत, अखिलेन्द्र अधिवक्ता,छोटू गुप्ता, सिद्धनाथ तिवारी,सिद्धनाथ तिवारी, माणिक चंद गुप्ता, अब्दुल कादिर, मुस्तकीम रंगरेज़, शमी अख्तर, नरेश दांगी, शिव सागर मेहता, संजू देवी, उपेंद्र प्रसाद वर्मा,राजीव कुमार सेठ, नीरज वर्मा जी ने भी बजट का स्वागत करते हुए इसे जनकल्याण कारी बजट बताया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page