चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा कर लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में शालंकी की हुई थी मौत आश्रितों को मिला 15 लाख रुपए का मुआवजा

2 Min Read
- विज्ञापन-

■ लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर 37-औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 225-गुरुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-07-मध्य विद्यालय कनौसी बलखोरा (द०भाग) पर मतदान सम्पन्न कराने हेतु शालंकी को मतदान पदाधिकारी-1 के रूप में नामित करते हुए प्रतिनियुक्त किया गया था।

- Advertisement -
Ad image

■ शालंकी द्वारा दिनांक-19.04.2024 को चुनाव सम्पन्न कराने के उपरान्त वापस लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल होने के पश्चात दिनांक 19.04.2024 को जय प्रकाश नारायण अस्पताल गया में भर्ती कराया गया। दिनांक-20.04.2024 को डॉक्टर के द्वारा शालंकी को मृत घोषित किया गया।

■ शालंकी के आश्रित को 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि स्वीकृत करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को अनुशंसा भेजा गया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, गया के अनुशंसा के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि शालंकी के आश्रित रंजना दुबे को भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

■ आज दिनांक-02.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निदेश के आलोक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी नीमचक बथानी के माध्यम से 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि शालंकी के आश्रित रंजना दुबे को हस्तगत कराया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page