डॉ प्रेम कुमार से सम्मानित होकर खुश हुए बच्चे ऑनलाइन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में इन सबों के द्वारा  लिया गया था हिस्सा 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया।खिलाड़ियों को पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री नरेश कुमार चौहान में सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाएं। ज्ञात हो की ऑनलाइन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन तेलंगाना में किया गया था जिसमें गया शहर के 10 बच्चे भाग लिए थे।

- Advertisement -
Ad image

इन बच्चों ने कल 4 गोल्ड एवं 6 सिल्वर मेडल प्राप्त शहर का नाम रोशन किया। आनंदिता शर्मा, सार्थक कुमार, अर्पिता कुमारी एवं अनीशा राज ने गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं अहाना कश्यप, आयुष कश्यप, युवराज वीर, क्षितिज कुमार, अक्षिता आनंद एवं दर्श सदियाल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

दूसरी प्रतियोगिता पिछले 3 दिसंबर को आयोजित की गई थी जो राजधानी पटना के अकादमी स्कूल में आयोजित किया गया था जिसमें गया से कुल 7 बच्चे हिस्सा लिए। इस प्रतियोगिता में गया के बच्चों ने कल 6 गोल्ड एवं एक सिल्वर पदक हासिल किया। गोल्ड पदक जीतने वाले प्रियांशु राय अनीशा राज सोनम कुमारी साक्षी कुमारी सार्थक कुमार और मन्नत गहलोत रहे वहीं युवराज वीर ने सिल्वर पदक जीत कर शहर को गढ़वाली किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इन बच्चों का मार्गदर्शन बतौर कोच के रूप में लक्ष्मण कुमार ने की।  कार्यक्रम में डॉक्टर कुमार के साथ जिला खेल पदाधिकारी संयोजक अमित लोहानी मुकेश चंद्रवंशी शिवा मांझी एवं सभी बच्चों के अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page