शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: शहर के क़ाज़ी मुहल्ला निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एस रज़ाउल्लाह व मशहूर शायर फर्दुल हसन फर्द के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए.अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार शाखा शेरघाटी व अवामी उर्दू निफाज़ कमिटी के संयुक्त बैनर तले क़ाज़ी मुहल्ला में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता शायर अहमद आलम ने की जबकि शोहराब खान ने मंच का संचालन किया।
अंजुमन तरक्की उर्दू के स्थानीय सचिव मो अली ने बताया कि मुफ़्ती नैयर आज़म, इमरान अली,मो नसीमुद्दीन, शकील खान,जमशेद अशरफ, ताजीम गौहर, इबनुल हसन और मो ईनाम आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ रज़ाउल्लाह व फर्दुल हसन फर्द के निधन से उर्दू ज़ुबान व अदब को बड़ा नुकसान हुआ है।
दोनों वर्षों तक उर्दू ज़ुबान व अदब की खिदमत करते रहे. यही वजह है कि शेरघाटी के सामाजिक व साहित्यिक जगत में शोक की लहर है.डॉ रज़ाउल्लाह का खेल से भी काफ़ी लगाव था जिससे खेल प्रेमियों में भी गम का माहौल है।
इस अवसर पर उपस्थित पटना एम्स के रिज़वान अहमद, शकील खान, शाहिद ईमाम, वसीम रज़ा,ज़ीशान खान, आबिद ईमाम,मो मूर्तजा ज़ाकिर अहमद,नदीम अख्तर, ,इमरोज़ अली,शिकोह अल्बदर, अहमद असफर,नजिब अख्तर और मो कलामुद्दीन आदि लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.