गया, एआईएमआईएम गया जिला के युवा महासचिव के पद पर इंजीनियर फंसीहुज्जमा को बनाया गया पटना प्रदेश कार्यालय में बैठक के दौरान इनके कार्यकरदगी को देखते हुए इन्हें युवा महासचिव नियुक्त किया गया दो वर्षों से युवा
जिला सचिव के पद पर कार्यत थे सितंबर 2024 में संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए पूरे बिहार की कमीटी को भंग कर दिया गया था अब फिर से 2025 विधानसभा चुनाव को देखते हुए एआईएमआईएम ने संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तार प्रक्रिया शुरु की गई।
और एआईएमआईएम के युवा जिला महासचिव इंजीनियर फंसीहुज्जमा को बनाया गया