एसएसपी आशीष भारती ने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपशिखा काव्य को किया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया।पुलिस लाइन में पुलिस अस्पताल के उद्घाटन के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अपर पुलिस उपाध्यक्ष (नगर) पारसनाथ साहू समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपशिखा काव्या को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

डॉ दीपशिखा काव्या ने बताया कि आईएमए के सहयोग से पुलिस लाइन में मेडिकल से उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को काफी लाभ पहुंचेगा। पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श और चिकित्सा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गया पुलिस का कार्य प्रशंसा नहीं है जो पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हितों का भी ध्यान रखती है।

आईएमए के सहयोग से नवनिर्मित पुलिस अस्पताल आने वाले समय में काफी विकसित होगा। अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा इलाज की सुविधा मिलेगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page