प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत बांके बाजार प्रखंड के बिशनपुर में स्थित जेबीएस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। झंडोतोलन से पूर्व बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति की थीम पर आकर्षक झांकी निकाली गई।
झांकी में शामिल अर्जुन टैंक चंद्रयान ब्रह्मास्त्र मिसाइल फांसी पर झूलते राजगुरु भगत सिंह एवं सुखदेव पर्यावरण एवं सुरक्षा पर आधारित झांकियों के साथ सैनिक लिबास में मार्च पास्ट करते स्कूल के छात्र छात्राएं लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश सेवरिया नक्सल एसपी गया ने हरी झंडी दिखाकर झांकी को रवाना किया।
इस मौक़े पर मुख्य अतिथिके रुप में मुकेश सांवरिया नक्सली एसपी गया प्राचार्य भक्ति कुमार सागर निदेशक रंजीत कुमार भू दाता अच्युतानंद प्रसाद सिंहा व्यवस्थापक प्रेमचंद कुमार गोपाल पाठक कानूनी सलाहकार सुरेश रंजन शिक्षक अमरेंद्र ठाकुर समाजसेवी नरेंद्र सिंह मनोज कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवम अभिभावक मौजूद थे।