गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना से संबंधित बैठक आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।डीएम ने आमस, डोभी, डुमरिया के मैगरा चकरबंधा में 40 सिपाही की क्षमता वाले बैरक निर्माण, बाराचट्टी के पतलुका में बैरक, टॉयलेट एव स्नानागार निर्माण एवं बांके बाजार के लूटुआ में पुलिस बैरक निर्माण कार्य करवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को करवाए जा रहे कार्यों को द्वितीय किस्त की राशि हर हाल में 29 जुलाई तक संबंधित कार्यकारी विभाग को स्थानांतरित करें। गया पुलिस लाइन में निर्माण अधीन मीटिंग हॉल सह कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण कार्य के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने पर एलएईओ 01 के अभियंता ने बताया कि फिनिशिंग स्टेज पर है, अगले 15 दिनों में कॉन्फ्रेंस हॉल का कार्य पूर्ण कर ली जाएगी।

डीएम ने बताया कि एलएईओ 01 के पास 06 योजना अपूर्ण है। सभी योजनाओं को प्रगति लाते हुए पूर्ण करवा इनमें विशेष रूप से महकार में पंचायत संसाधन केंद्र निर्माण एवं कोच प्रखंड क्षेत्र की योजना शामिल है। डीएम ने एलएईओ 02 के अभियंता को निर्देश दिया है कि बांके बाजार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनदाहा में भवन का निर्माण संबंधी योजना अपूर्ण है, अगले 6 माह के अंदर में नया स्कूल भवन निर्माण कार्य करवाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा लेमन ग्रास को बढ़ावा देने के लिये बड़े स्तर पर शेरघाटी अनुमण्डल के प्रखंडो में लेमन ग्रास लगवाए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा नक्सल प्रभावित प्रखंडों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा गंभीरता पूर्वक किया गया। इस संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर एससीए योजना के तहत दिए गए कार्यों को पूरा करें।

विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत महालेखाकार पटना में डीसी बिल समायोजन हेतु भेजे गए पत्रों में आपत्ति का निराकरण समयवध तरीके में पूर्ण करते हुए जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन गया, जिला खेल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page