गया।उर्वरक प्राप्त होने में किसानों से प्राप्त हो रही षिकायत एवं मूल्य नियंत्रण इत्यादि को देखते हुये जिला पदाधिकारी, गया द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक छापामारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी द्वारा कराया गया। उर्वरक वितरण में अनियमितता के आरोप में मे० न्यू किसान सुर सेवा केन्द्र, मे० कुमार
इन्टरप्राईजेज, मे० दिपांशु ट्रेडर्स, प्रखंड – परैया एवं मे० प्रकाश खाद भंडार, मोहनपुर के उर्वरक नियंत्रण आदेष 1985 के तहत उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मे० कुशवाहा इन्टरप्राईजेज, अजमतगंज, मे० दाँगी इन्टरप्राईजेज, मे० प्रिंस खाद भंडार, प्रखंड- परैया, मे० धरती सेवा केन्द्र, मे० वर्मा ट्रेडर्स, प्रखंड –
शेरघाटी एवं मे० सुकेश ट्रेडर्स, प्रखंड- बाँके बाजार से दुकान बन्द रखने के आरोप में स्पष्टीकरण की माँग की गई है। वर्तमान में जिले में किसी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नही है। किसान कृषि विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की षिकायत दर्ज कराने हेतु 0631- 2950329 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।