गया गांधी मैदान में शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार,डीएम ने किया उद्घाटन

2 Min Read
- विज्ञापन-

60 संस्थाओं नें बिहार में उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ लिया भाग

- Advertisement -
Ad image

                    राजेश मिश्रा

गया।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ शुक्रवार को गया के गांधी मैदान में हुआ मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मौके पर गया के उप विकास आयुक्त(डीडीसी) श्री विनोद दूहन भी मौजूद रहें।जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए।

इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार को काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।

इस मेला में बाके बाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री यथा साबुन तेल एवं फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है, जो लोगों को काफी भा रहा है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page