गया जिला पदाधिकारी त्यागराजन नें खेल भवन में जिम का किया उद्घाटन कहा अब खेलो इंडिया के बच्चों के साथ आम लोग भी इस जिम का करेंगे भरपूर प्रयोग 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिला पदाधिकारी त्यागराजन खेल भवन में जिम का किया उद्घाटन कहा अब खेलो इंडिया के बच्चों के साथ आम लोग भी इस जिम का करेंगे भरपूर प्रयोग

- Advertisement -
Ad image

 

गया, 21 फरबरी 2024, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज गया कॉलेज खेल परिसर में स्थित खेल भवन में जिम का उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिम का सारा इक्विपमेंट लाया गया है। कुछ दिन पहले जिम का सारा सामान/ उपकरण यहां आ चुका था, जिसे आज सेटअप करा कर उसे चालू कराया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह काफी खुशी की बात है। अब खेलो इंडिया के बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी इस जिम का भरपूर प्रयोग करेंगे। यहां तीरंदाजी के बच्चे से बातचीत भी किया। यहां चार साल के उम्र वाले दो बच्चियों काफी बढ़िया तरीके से तीरंदाजी किए हैं। यह देखकर काफी खुशी मिली है और तीरंदाजी में जो भी बढ़ावा या प्रोत्साहन देना होगा उसके लिए पूरा कोशिश एवं समर्थन किया जाएगा।

इसके पूर्व जिम के सभी उपकरण का डीएम ने घूम कर देखा। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उपकरण का भरपूर प्रयोग हो एवं उसका मेंटेनेंस भी हो, इसे सुनिश्चित करावे। इसके पश्चात शिबू कुमारी जिसकी उम्र मात्र 4 साल है उनके द्वारा तीरंदाजी खेल को देखा गया जिला पदाधिकारी ने काफी खुशी व्यक्त किया है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि और इसी तरह अच्छे तरीके से आप खेले और गया बिहार एवं देश का नाम रोशन करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page