गया के गांधी मैदान में कल से शुरू होगा 10 दिवसीय खादी मेला-सह,उद्यमी बाज़ार

2 Min Read
- विज्ञापन-

पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं लेंगी भाग 

- Advertisement -
Ad image

                         रजेश मिश्रा

गया।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निरंतर उद्योग मेला के माध्यम से बिहार से जुड़े हुए खादी एवं अन्य उद्यमियों को बढ़ावा देने का सतत् प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में गया जिला में राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार लगाया जा रहा है जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एसएम करेंगे।यह मेला 24 नवम्बर से 3 दिसंबर 2023 तक चलेगा। 10 दिवसीय चलने वाला यह मेला गया ज़िला के गांधी मैदान में लगाया जाएगा जिसमें पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेंगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

खादी संस्थानों के अलावा हैंडलूम और हथकरघा,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,जीविका आदि योजनाओं के तहत अपना उद्योग चला रहें उद्यमियों को भी मेला में अपनी सामग्रियों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर प्रदान किया गया है। उद्यमी बाजार में गया जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को भी अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए जिला उद्योग केंद्र,गया द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सभी लाभुकों को सूचित कर दिया गया है।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस राज्य स्तरीय मेले के आयोजन का मुख्य उदेश्य जिले समेत पूरे राज्य में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ खादी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने का है।मेले से होने वाले लाभ से भी लोगों को अवगत कराते हुए रोज़गार के नए-नए अवसर की जानकारी दी जाएगी।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page