गया क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देने वाला है यह बजट जदयू महानगर जिलाध्यक्ष  राजू बरनवाल

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जदयू महानगर जिलाध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार और विशेष कर गया क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देने वाला बजट है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न घोषणाएं की है।

- Advertisement -
Ad image

इसके तहत गया शहर के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को बनारस के विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ गया जिला ही नहीँ अपितु बिहार में खुशी की लहर देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर की तरह बोधगया बोधि मंदिर और विष्णुपद पद मंदिर के विकास की घोषणा से पूरे गया क्षेत्र में उत्साह है। इससे पर्यटन, स्थानीय कला और छोटे-मंझोले उद्योग में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गया में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की भी घोषणा की गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस वित्तीय बजट को लेकर श्री बरनवाल जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी,बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, गया लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्री जीतन राम मांझी जी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रीगणों को श्री बरनवाल जी सहित जदयू के तमाम वरिष्ठ नेता गणों और कार्यकर्ता गणों ने बधाई

देते हुए कहा कि बिहार में 26000 करोड़ की लागत से जो तीन एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा हुई है, उनमें से एक बोधगया -वैशाली एक्सप्रेस -वे से गया की जनता विशेष रूप से लाभान्वित होगी। श्री बरनवाल जी ने कहा कि आम बजट में बिहार के लिए जो 60 हजार करोड़ की योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं, उनसे राज्य युवाओं को ढांचागत विकास के सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बोधगया और विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरीडोर बनाने की मांग को लेकर गया के सांसद और केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री जीतन राम मांझी ने सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों से कई बार भेंट की थी। उनके प्रयास का प्रतिफफल है बजट में मंदिर कारीडोर योजना के लिए प्रावधान किया जाना। इसके लिए हम श्री जीतन राम मांझी जी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page