राजेश मिश्रा
नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से .के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। वर्तमान में गया नगर निगम पूरे बिहार के नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय स्थान पर है ।गया नगर निगम में कुल 7834 आवासीय इकाइयों को पांच चरणों में स्वीकृत किया गया है।
जिसमें 7053 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि ₹50000 दी जा चुकी है । 6138 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि ₹100000 प्रदान की गई है। 4650 लाभार्थियों को को तृतीय किस्त ₹20000 एवं 3263 में भारतीयों को अंतिम किस्त की राशि ₹30000 का भुगतान किया जा चुका है।
समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अंतिम किस्त का भुगतान एवं जियो टैग करने पर बल दिया गया जिससे अधिक से अधिक आवासीय इकाई को पूर्ण किया जा सके । प्रथम किस देने हेतु शेष आवासीय इकाइयों को जांच कर जियो टैगिंग करने की कार्रवाई में सभी अमीन एवं टैक्स कलेक्टर को तीव्रता लाने हेतु कहा गया।
नगर प्रबंधक को सभी अमीन के मोबाइल नंबर को जियो टैग हेतु पंजीकरण करवाने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपनगर आयुक्त श्री शिवनाथ ठाकुर ,नगर प्रबंधक श्री आसिफ सिराज, आवास योजना प्रभारी निशांत कुमार SLTC के अभियंता सनी कुमार,MISश्री राकेश रोशन, नगर निगम के अमीन एवं टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे।