गया नगर आयुक्त के द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई चर्चा

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ,भारत सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग( VC)के माध्यम से की गई। बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से.के द्वारा गया शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं PM10 के स्तर को कम करने के संबंध में विशेष चर्चा की गई।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा किए गए सर्वेक्षण में गया नगर के समाहरणालय चौक ,मिर्जा ग़ालिब चौक, जयप्रकाश झरना, बुनियादगंज, सिकरिया मोड़,पटवा टोली, केपी रोड ,टेकारी रोड आदि को हॉटस्पॉट”hotspot”घोषित किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसके लिए गया नगर निगम के द्वारा हॉटस्पॉट एक्शन प्लान Hotspot action plan तैयार किया गया है। नगर आयुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि गया शहर में शीघ्र ही कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट (Construction&Demolition waste) के प्रसंस्करण हेतु गया के नैली में प्लांट लगाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त गया के विभिन्न क्षेत्रों में End to End pavement का निर्माण भी किया जाएगा। ज्ञात होगी पूरे भारतवर्ष में केवल 132 नगरों का चयन स्वच्छ वायु कार्यक्रम( N-CAP) के लिए किया गया है। जिसमें बिहार के केवल पटना ,गया एवं मुजफ्फरपुर नगर हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page