गया नगर आयुक्त ने आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर समीक्षा बैठक कर जारी किए जरूरी  दिशा निर्देश।

3 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।जिले में श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से., नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम कार्यालय में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर गया नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई, बैठक शशिभूषण मिश्र उप नगर आयुक्त, राकेश कुमार कार्यपालक अभियंता जल पर्षद, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा सहायक अभियंता, बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता, सुबोध सिंह कनीय अभियंता, दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता, किशोर कुमार,कनीय अभियंता, देव नंदन प्रसाद एवं धर्मेन्द्र कुमार कनीय अभियंता उपस्थित थे।

विनोद प्रसाद , सहायक अभियन्ता , देवनन्दन प्रसाद , कनीय अभियन्ता एवं किशोर प्रसाद , कनीय अभियन्ता को निर्देश किया गया की दुर्गा पूजा में रुकमनी तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया जाता है अत: आप सभी अभी से हीं रुकमनी तलाब के सभी पॉइंट , रास्ता की स्थिति , लाइट की स्थिति का निरिक्षण कर प्रतिवेदन दें ताकि आवश्यक आदेश दिया जा सकेगा| सुबोध कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता और दिनकर प्रसाद ,कनीय अभियन्ता को निर्देश दिया गया की गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है अतः पितृपक्ष मेला 2023 के उपरान्त गाँधी मैदान में लगा हुआ सिटी टेंट हाउस के हटने के उपरान्त ग्राउंड का लेवेलिंग ,झाड़ियों की सफाई ,12 एग्जिट पॉइंट की स्थिति एवं गाँधी मैदान के अन्दर जो तालाब के आस-पास के झाडी है उसकी सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दिनकर प्रसाद,कनीय अभियन्ता को निर्देश दिया गया की गाँधी मैदान के आस-पास के खटाल को नोटिस कर हटवाना सुनिश्चित करेंगे।शैलेन्द्र कुमार सिन्हा , सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया गया की सभी मोबाइल टॉयलेट को दुर्गा पूजा में गाँधी मैदान में इस्तेमाल हेतु कार्यरत रखें।राकेश कुमार सिंह , कार्यपालक अभियन्ता,जल पर्षद को निर्देश दिया गया की गांधी मैदान एवं दुर्गा पूजा में लगने वाले सभी पंडाल के आस-पास के सभी प्याऊ का निरीक्षण कर उसे कार्यरत करवा ले एवं निरीक्षण प्रतिवेदन सपर्पित करे।शैलेन्द्र कुमार सिन्हा,सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया गया है की भू-गर्भ नाला की सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक हो तो अभी सफाई करवा ले ताकि गोल बगाईचा एवं अन्य स्थानों पर किसी प्रकार के जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, उक्त स्थानों पर पूजा पंडाल लगाया जाता है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page