सभी 53 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु 98 अतिरिक्त लगाए गए मजदूर
राजेश मिश्रा
गया।जिले में शनिवार को श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा, प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा बताया गया कि गया शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने एवं स्वच्छ रखने हेतु गया नगर निगम बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सभी 53 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु 98 अतिरिक्त मजदूर दिए गए हैं। उक्त मजदूर दीपावली को देखते हुए दिनांक 11.11.2023 से लगाया गया है।
दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर देखा गया की शहरवासियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में कूड़े कचरे को सड़क पर फेंक दिया गया है। अतः छोटी दीपावली को देखते हुए आज दिनांक 11.11.2023 को वार्डो में सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं सफाई की स्थल जांच हेतु पदाधिकारियों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान जोन बनाकर चलाया गया जिसमे श्री आसिफ सेराज नगर प्रबंधक, श्री शिवनाथ ठाकुर उप नगर आयुक्त एवं श्री शैलेंद्र कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी सफाई द्वारा स्थल जांच किया गया।
स्थल जांच में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अपने कार्य में सुधार लाएं अन्यथा भविष्य में पुनः कार्य से अनुपस्थित पाए जाने पर कार्य से हटाने की कारवाई की जाएगी। इस क्रम में सभी सफाई पर्यवेक्षक को कड़ी चेतावनी दी गई की साफ सफाई में कोताही बरतने एवं वार्ड में सफाई नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही एवं वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।