दो सदस्यी टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का निर्धारित मानकों पर की जांच
गया, 15 मई: शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की कवायद जारी है. इसके लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. इस क्रम में नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टेंडर्ड एनक्वास की टीम द्वारा बुधवार को इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण तथा
मूल्यांकन कार्य किया गया. मूल्यांकन के लिए आयी दो सदस्यी टीम में डॉ गौरव ओझा तथा लावण्य कुमार पटनम शामिल रहे. टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचनाओं, सेवाओं, साफ—सफाई, दवाओं की उपलब्धता आदि का निर्धारित मानकों के अनुसार मूल्यांकन किया. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति डीपीएम नीलेश कुमार, इकबाल नगर यूपीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंधु रानी, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कसंल्टेंट डॉ नीतू, डीसीएम मनीष कुमार, यूनिसेफ से संजय कुमार तथा मनोज राव, पीएसआई से अजय कुमार तथा पीरामल फाउंडेशन से डॉ उत्तम, रविशंकर, डॉ अनामिका सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा मूल्यांकन:
डीपीएम ने बताया एनक्वास की टीम द्वारा मूल्यांकन कार्य वृहस्पतिवार को भी होगा. यह पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसका नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके बाद 20 तथा 21 मई को कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण तथा मूल्यांकन कार्य किया जाना है.
इन दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जा चुका है. अब राष्ट्रीय स्तर से इसका मूल्यांकन हो रहा है. सभी निर्धारित मानकों पर योग्य उतरने की उम्मीद है और इन दोनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त होने की आशा है. राज्य तथा जिला के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि होगी.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन:
सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में से एक है. स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा.
12 विभागों को हुआ मूल्यांकन:
एनक्वास टीम के सदस्य डॉ गौरव ओझा ने कहा कि इकबार नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 12 विभागों का निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य किया गया है. मूल्यांकन कार्य में कमियों को भी देखा जा रहा है. भविष्य में उन कमियों को पूरा करने के लिए कहा जायेगा.