इनर व्हील क्लब ऑफ गया के बैनर गया तले महिला कैदियों को मशरूम की खेती करने की दी गई शिक्षा 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया से धीरज गुप्ता

- Advertisement -
Ad image

गया।इनर व्हील क्लब का ऑफ गया के बैनर गया तले महिला कैदियों को मशरूम की खेती करने की शिक्षा दी गई है।प्रेसिडेंट तृप्ति गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया है ।गया के जेल परिषद में महिलाओं को मशरूम उत्पादन की जानकारी सुरभि ‌ कुमारी और विष्णु नितानंद के द्वारा दी गई है

जिससे वह जेल से छूटने के बाद अपने जीवन यापन के लिए रोजी रोजगार कर पाए और अपने जीवन स्तर को सही रख पाए मशरूम 30 पैकेट देकर उन्हें अच्छे से मशरूम उत्पादन करने के लिए सिखाया गया और क्लब की ओर से ठंड को देखते हुए उन्हें डेढ़ सौ टोपिया बांटी गई टोपी को पा कर महिला कैदी बहुत ही खुश हुई और इनर क्लब को धन्यवाद किया और कैदियों ने कहा कि हम सब टोपी को पहन कर ठंड में अच्छे से सो पाएंगे

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही तृप्ति गुप्ता ने कहा की महिलाओं कैदियों को ब्यूटीशियन सिलाई की भी जानकारी जल्दी दी जाएगी और मशरूम की खेती अच्छे से हुई या नहीं इसका भी 15 दिनों के बाद जानकारी ली जाएगी जिससे ताकि वह लोग इसको और अच्छे से सीख पाए और अपना रोजी रोजगार चला पाए ।इसमें शामिल अनामिका सिन्हा, स्मिता जिंदल, समीक्षा गौतम थी सब ने मिलकर क्लब की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page