गया कॉलेज के प्रांगण में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब प्रतिष्ठित कौशल केंद्र का उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही, प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र और आईसीआईसीआई बैंक दक्षिण बिहार प्रमुख श्री राजीव सतपति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
गया कॉलेज को जिले के प्रतिष्ठित महाविद्यालय के रूप में इस कौशल केंद्र के संचालन के लिए चुना गया है। यह केंद्र आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से संचालित होगा। फिलहाल, केंद्र में दो सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाएंगे, जिनमें ऑफिस अटेंडेंट और होम अप्लायंसेज की प्रशिक्षण सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह स्वयं इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और आज
अपने कॉलेज में एक जनप्रतिनिधि के रूप में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए चार बड़े टावर लाइट, एक महिला छात्रावास और कॉलेज परिसर में सड़क निर्माण की घोषणा भी की। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गया कॉलेज को
बिहार का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि यह कौशल केंद्र न केवल गया कॉलेज के विद्यार्थियों बल्कि पूरे गया जिले के छात्र-छात्राओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। कुलपति ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माननीय मंत्री और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त
किया। कार्यक्रम का संचालन पाली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, छात्रों, कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए आभार जताया।