मंत्री नगर विकास व आवास विभाग की अध्यक्षता में आगामी बरसात को देखते हुए नाला सफाई की समीक्षा बैठक आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में गुरुवार  को मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में आगामी बरसात को देखते हुए नाला सफाई की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक में गया नगर निगम की नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से के द्वारा बताया गया कि गया नगर निगम की सभी नालियों की सफाई कर ली गई है एवं द्वितीय चरण की नालियों की सफाई प्रगति पर है।

- Advertisement -
Ad image

नाला सफाई का पर्यवेक्षण उपनगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सफाई , उप नोडल पदाधिकारी सफाई ,सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एवं जोनल प्रभारी के द्वारा लगातार किया जा रहा है।

जल जमाव से संबंधित शिकायत के निराकरण हेतु गया नगर निगम में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नंबर 08409461488 है जो बरसात के दिनों में 24 × 7 कार्यरत रहेगा। साथ ही साथ स्वच्छ गया ऐप (swacch gaya app) के माध्यम से भी शिकायत दर्ज की जा सकती है जिसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gmc.grievances.app है। शिकायतों के निराकरण की निगरानी सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी सफाई एवं उपनगर आयुक्त के द्वारा किया जाएगा। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एवं सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को वर्षा से पूर्व नाले से निकल गए गाद(silt) का उठाओ करने का निर्देश दिया गया है । सभी कनीय अभियंता को

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नाला के टूटे हुए स्लैब की मरम्मती हेतु आदेश दिया गया है एवं सभी वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में नाला के टूटे हुए स्लैब की सूची मांगी गई है जिसको तत्काल बदलने हेतु आदेश निर्गत है। गया नगर निगम में जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु उचित मात्रा में पंप उपलब्ध है आवश्यकता पड़ने पर जल निकासी का कार्य कराया जाएगा। वर्षा उपरांत नालियों में एंटी लार्वा(antilarva) एवं जल जमाव वाले स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।

जल जमाव को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के दो मिसिंग लिंक (missing link)मोती पहलवान नाल एवं रंग बहादुर रोड नाला को जोड़ने का कार्य कराया गया है। प्रोफेसर कॉलोनी ,नूतन नगर एवं बारी रोड में तीन कल्वर्ट( culvert)का निर्माण का कार्य पूर्ण होने वाला है जिससे उक्त सड़क पर जल जमाव की समस्या से निजात मिलने की संभावना है।

गया नगर के low laying area गुरुद्वारा रोड ,समाहरणालय एवं दुर्गा बारी आदि स्थलों के जल जमाव का लगातार पर्यवेक्षक एवं अनुश्रवण किया जा रहा है एवं ड्रेनेज सिस्टम( Drainage system)को ऑब्स्ट्रक्शन फ्री(obstruction free) बनाया जा रहा है।

जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए Quick response team (QRT)का गठन किया गया है जो वर्षा के दौरान एवं वर्षा के उपरांत जल जमाव वाले क्षेत्रों में 24×7कार्यरत रहेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page