मध्यान भोजन में गड़बड़ी को लेकर गया डीएम ने 02 प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड एमडीएम की राशि वसूलने का दिए निर्देश 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 22 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में ज़िले के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में उपस्थित बच्चो को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के संबंध में बैठक की गई।

- Advertisement -
Ad image

ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की महत्व्पूर्ण नीति है जिसके तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन शतप्रतिशत बच्चों को मध्यान भोजन देना है। शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा बच्चो को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की निगरानी ऑनलाइन पोर्टल आईवीआरएस के माध्यम से कर रही है।

स्टेट कंट्रोल रूम से गया ज़िले के विभिन्न विद्यालय संबंधित एमडीएम के संबंध में 32 शिकायत प्राप्त हुए हैं, उनमें 05 शिकायत सही पाए गए हैं। डीएम ने 02 प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया है एवं तीन प्रधानाध्यापक से एमडीएम की राशि वसूलने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए इसे ज़िला शिक्षा पदाधिकारी एव डीपीओ एमडीएम सुनिश्चित करवाये। प्रतिदिन विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन समीक्षा करके जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करें कि कितने विद्यालय में एमडीएम बंद है।

कहीं से भी एमडीएम बंद होने की शिकायत मिलने पर जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि जिस किसी विद्यालय में पानी की समस्या के कारण एमडीएम बंद है, उस विद्यालय में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी तुरंत चापाकल लगवाये।

Share this Article

You cannot copy content of this page