मगध आयुक्त ने वाटर एटीएम का किया उद्घाटन

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में गुरुवार  को आयुक्त कार्यालय परिसर मगध प्रमंडल गया में शहर का पहला वाटर एटीएम का उद्घाटन श्री मयंक बड़वड़े आयुक्त, मगध प्रमंडल गया के कर कमल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमलेश कुमार दिवाकर निदेशक एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड श्री सुशील कुमार सचिव मगध प्रमंडल गया श्री हेमंत कुमार सहायक प्रशासि पदाधिकारी श्रीमती रूबी कुमारी महिला प्रशासन पदाधिकारी श्री मुनाजिर हुसैन सुनील कुमार डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा प्रवीण जोशी अभिषेक कुमार पूजा मिश्रा एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Ad image

विदित हो की यह वाटर एटीएम शहर का पहला वाटर एटीएम है जिससे क्यूआर कोड को स्कैन कर या आरएफआईडी कार्ड यानी एटीएम कार्ड तथा सिक्का डालकर अपनी आवश्यकता अनुसार शुद्ध एवं ठंडा पानी 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग जिन्हें 1 लीटर का बोतल ₹20 में खरीदना पड़ता है उन्हें ठंडा पानी मात्र ₹3 में ही कार्यालय परिसर के अंदर ही मिल जाएगा।

इस वाटर एटीएम के उपयोग से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगा क्योंकि यह वाटर एटीएम जीरो वेस्टेज सिद्धांत पर काम करता है और गुणवत्ता की जांच वैद्य लेबोरेटरी के द्वारा किया जाता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह वाटर एटीएम एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगाया गया है जो गया शहर का इकलौता लाइसेंसी आर ओ प्लांट है। एमडीए फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड शहर का एकमात्र आर ओ वाटर सप्लायर है जिसे सेंट्रल ग्राउंडवाटर बोर्ड एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित है तथा पानी बेचने का अधिकृत लाइसेंस एफएसएसएआई द्वारा भी जारी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page