मगध मेधा कंपटीशन गायन, नृत्य, ड्रामा एवं रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

- Advertisement -
Ad image

गया गांधी मैदान में चल रहे मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव में मगध मेधा कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, ड्रामा एवम् रंगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 11:00 बजे से हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी संस्कृतिक कला की योग्यता को प्रस्तुत किया है।

इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सुश्री निशा लाज एवं अन्य लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ, प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है। महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न महाविद्यालय के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।आज का दिवस पर्यावरण को बचाये और ईयर ऑफ़ विज़न पे समर्पित था। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और संगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति सांस्कृतिक मंच से की गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अंताक्षरी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता और अन्य रचनात्मक शैक्षिक कार्यक्रमों द्वारा मेल परिभ्रमण करने आए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का भी खूब मनोरंजन किया गया है।

संध्याकालीन सत्र में किलकारी संस्था के द्वारा निखिल, रूपाली एवं पीयूष ने सुंदर सी नृत्य की प्रस्तुति दी शिवम रात्रि काली सत्र में मगही विशेष कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम मुरेड़ा से आये हुए कलाकारों द्वारा मगही लोकगीत की प्रस्तुति दी है। कलाकारों की टोली ने फगुआ, झूमर, आदि लोक गवईं गायन शैली में विभिन्न पारंपरिक गीतों की भी प्रस्तुति दी और दर्शकों को खूब आनंदित किया है।

पटना से आई हुई प्रयास की टीम के द्वारा दसरथ मांझी नाटक की प्रस्तुति दी गई है। इस नाटक का आयोजन प्रयास रंग मंडल पटना द्वारा किया गया था जिसका निर्देशन सुप्रसिद्ध नाटककार एवं फिल्मकार मिथिलेश सिंह द्वारा किया गया है।नाटक की प्रस्तुति से प्रस्तुत दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग दशरथ मांझी के जीवन का साक्षात्कार कर आह्लादित हुए हैं।

युवाओं ने जमकर की पुस्तकों की खरीदारी पुस्तक मेला धीरे-धीरे अपने पूरे उरूज़ पर है पुस्तक प्रेमी पुस्तक प्रकाशको के स्टॉल पर किताबों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। प्रकाशन विभाग, रोहित बुक, लक्ष्मी प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल, किताबों पर विशेष छूट भी दी लाभ पुस्तक प्रेमी उठा रहे हैं।कल मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक उत्सव का समापन दिवस है जिसके अंतर्गत मगध मेधा कंपटीशन के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाना है, साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विषेश रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के आयोजन में सेवा दे रहे वोलेंटियर को एवं अन्य सहयोगियों एवं सहायता दे रहे संस्थाओं को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम संध्याकालीन सत्र में किया जाएगा।आयोजन मंडल द्वारा शहरवासियों से अपील किया है कि पुस्तक मेला को एक उत्सव की तरह मनाते हुए किताबों पर मिल रही छुट का लाभ उठाएं।

आज के कार्यक्रम में प्रारंभिक सत्र में मन संचालन नैंसी एवं साक्षी के द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम में आम भूमिका सत्यम कुमार, अविनाश, विवेक पांडे के द्वारा की गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page